नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है -नर्मदा नदी कहां से निकलती है
हेलो दोस्तों मेरा नाम पिंकी पलासिया है और मैं आपके लिए आज फिर एक बार मध्य प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण नदी नर्मदा नदी के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी लेकर आ रही हूं इस जानकारी में हम आपको नर्मदा नदी का उदगमन [ नर्मदा नदी का उद्गम ] से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करेंगे हमारा लेख सभी प्रतियोगिता परीक्षा को देखकर बनाया गया है क्योंकि प्रतियोगिता परीक्षा में अक्सर नदियों से उनके उदगमन की जानकारी पूछ लेते हैं
नर्मदा नदी - NARMADA RIVER
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की एक महत्वपूर्ण नदी है यह भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी मानी जाती है और यह भारत के मध्य में स्थित एक राज्य जिसे हृदय प्रदेश भी कहा जाता है यहां से नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है नर्मदा नदी मध्य प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र में बहते हुए अपनी दूरी को तय करती है नर्मदा नदी अपने उदगमन से अपने मुहाने तक पहुंचते पहुंचत वह 1312 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसके बाद वह खंभात की खाड़ी अरब सागर में जाकर मिल जाती है
narmada river ka udgam sthal
नर्मदा नदी का जब उदगमन होता है तो वहां मध्य प्रदेश में बहते हुए कई ऐतिहासिक और दार्शनिक दृश्य को दिखाते हुए अपनी दूरी को तय करती है नर्मदा नदी के किनारे ऐसे कई ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक नगरी हैं जहां पर लोग स्नान करने के लिए आते हैं नर्मदा नदी के बारे में एक विशेष तथ्य यह भी बताया गया है कि जिस प्रकार से गंगा नदी में स्नान करने से जो फल प्राप्त करता है वही फल केवल नर्मदा नदी के दर्शन मात्र से ही हो जाता है
नर्मदा नदी का उदगमन
नर्मदा नदी का उद्गम विंध्याचल पर्वत और सतपुड़ा पर्वत के बीच में मैकल श्रेणी पर्वत श्रेणी जो विंध्याचल पर्वत और सतपुड़ा पर्वत के मध्य में स्थित है और दोनों पर्वतों को आपस में जोड़ती है या हम यूं कह सकते हैं कि विंध्याचल पर्वत वह सतपुड़ा पर्वत के मिलन स्थल को मैं कल पर्वत कहा जाता है.
नर्मदा नदी का उद्गम विन्ध्याचल पर्वत और सतपुड़ा पर्वत के बिच में स्तिथ मध्य बिंदु मेकाल पर्वत श्रेणी से हुआ है मेकाल पर्वत में एक पहाड़ी है अमरकंटक और अमरकंटक पहाड़ी का एक कुण्ड नर्मदा कुण्ड जो मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ के पूर्व में स्तिथ नर्मदा कुण्ड से नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है
नर्मदा नदी प्राचीन काल से ही ऐ धार्मिक नदी के रूप में पूजी जाता है इसके साथ भारत में तो है लेकिन मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी को माता का दर्जा दिया जाता है नर्मदा नदी का जल बहुत ही पवित्र माना जाता है
FCQ ;-
Q ;-1 नर्मदा नदी का उद्गम और अंत कहा से हुआ है [ MPPSC pre ]
ANS ;- नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के अमरकंटक पठार से इसका उद्गम होता है और नर्मदा नदी का अंत खम्बात की खाड़ी में हुआ था
Q ;- 2 नर्मदा नदी का दूसरा नाम क्या हे [ MPPSC pre ]
ANS ;- नर्मदा नदी का दूसरा नाम रेवा है
Q ;- 3 नर्मदा नदी का उद्गम स्थल
ANS ;- नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अनुपपुर जिला है
Q ;- 4 नर्मदा नदी का उद्गम कहां से है
ANS ;- नर्मदा नदी का उद्गम मेकाल पर्वत से अमरकंटक से हुआ है
Q ;- 5 नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक है
ANS ;- हा नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक है
Q ;- 6 narmada nadi kahan se nikalti hai
ANS ;- नर्मदा नदी का उद्गम मेकाल पर्वत की अमरकंटक पहाड़ी के अनूपपुर जिला से हुआ है यह विन्ध्याचल पर्वत और सतपुड़ा पर्वत के मध्य में मेकाल पर्वत से हुआ है
Q ;- 7 narmada nadi ka udgam sthal
ANS ;- अमरकंटक का अनुपपुर जिला पुष्प राजगढ़ तेहसील से नर्मदा कुण्ड से हुआ है
Q ;- 8 narmada nadi kahan per hai
ANS ;- नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में है
Q ;- 9 narmada river in which state
ANS ;- मध्य प्रदेश
read more
दोस्तों इस लेख में हमने आपको मध्य प्रदेश की नदी नर्मदा नदी की जानकारी आपके सामने राखी है जिसमे हमने आपको नर्मदा नदी का उद्गम से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके सामने रखा है नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है-नर्मदा नदी कहां से निकलती है NARMADA RIVER narmada river ka udgam sthal Narmada nadi ka udgam sthal hai
Supar
ReplyDelete