MP GK QUESTION - मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान
हेलो दोस्तों में पिंकी पलाशिया आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने लेकर आ रही हु इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण जानकी को इस लेख में देखेंगे जिससे के आपको यह लेख बहुत ही सरता से समझ में आजायेगा . आप इसके माध्यम से MP GK QUESTION - मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान से सम्बंधित सभी जन्कक्री को देखेगे .
मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान - General Knowledge of Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया था इससे पहले मध्य प्रदेश अनेक प्रान्तों में वटा हुआ था मध्य प्रदेश की सीमा पहले 7 राज्यों को छूती थी और 1953 से पहले यह भारत का सबस बड़ा राज्य भी माना जाता था . लेकिन जब मध्य प्रदेश का गठान किया गया तो मध्य प्रदेश की सीमा 7 राज्य और इसके बाद 2000 में जब इसका पुनर्गठन करने के बाद 5 राज्य इसकी सीमा को साझा करते है
मध्य प्रदेश का विस्तार
मध्य प्रदेश को देखे तो मध्य प्रदेश एक भुअवेस्तिक राज्य माना जाता है इसका मतलब यह है की मध्य प्रदेश की सीमा ना तो किसी समुद्र की सीमा को छूती है और ना ही किसी अंतराष्ट्रीय बाडर को छूती है यह राज्य गोंडवाना लैंड का हिस्सा माना जाता है
MP GK QUESTION IN HINDI 2023
Q ;- 1 रानी दुर्गावती की समाधि कहां पर है
ANS ;- रानी दुर्गावती की समाधि जबलपुर में स्थित है
Q ;- 2 रानी दुर्गावती का विवाह किस के साथ हुआ था
ANS ;- राजा दलपत साह के साथ हुआ था
Q ;- 3 तानसेन का मकबरा कहां पर है
ANS ;- तानसेन का मकबरा ग्वालियर में है
Q ;- 4 भारत भवन का निर्माण कब हुआ था
ANS ;- भारत भवन का निर्माण 1982 में हुआ था .
Q ;-5 भीमबेटीका का निर्माण कहां पर हुआ
ANS ;- रायसेन में ।
Q ;- 6 रानी अवंती बाई की समाधि कहां है
ANS ;- मंडल में
Q ;- 7 महारानी सांख्य राज्य की समाधि कहां पर है
ANS ;- शिवपुरी में है
Q ;- 8 सास बहू का मंदिर कहां पर है
ANS ;- ग्वालियर में
Q ;- 9 मध्य प्रदेश का बायो स्फियर पहले कहां है
ANS ;- पंचमढ़ी में
Q ;- 10 मुक्त गिरी जैन तीर्थ स्थल कहां पर है
ANS ;- बैतूल में
Q ;- 12 ओरछा का दुर्ग किस नदी पर स्थित है
ANS ;- बेतवा नदी पर
Q ;- 13 ब्रह्मा विष्णु महेश अवतार ग्रहण किया था
ANS ;- चित्रकूट में
Q ;- 14 चित्रकूट को 2005 में कौन सी नगर घोषित किया था
ANS ;- पवित्र नगर
Q ;- 15 पुष्पगिरी जयंती गिरी स्थल कहां है
ANS ;- देवास में है
Q ;- 16 सांची को प्राचीन काल में बौद्ध पवित्र स्थल जाने जाते है
ANS ;- ककनाद के नाम से जाना जाता है
Q ;- 17 अशोक ने एकात्मक स्तंभ का निर्माण सांची में किसके कहने पर करवाया था
ANS ;- अशोक ने अपनी रानी के कहने पर स्तम्भ का निर्माण करवाया .
Q ;- 18 नरवर किला किसकी प्रणय कथाओं का चर्चा में रहा है
ANS ;- शिवपुरी नल दमयंती के रूप में
Q ;- 19 सिटी आफ जॉय आनंद नगरी कहा जाता है
ANS ;- मांडू को
Q ;- 20 मांडू के प्रमुख दर्शनीय स्थल कौन-कौन से हैं
ANS ;- मांडू के प्रसिद्ध महल
- जहाज महल
- रानी रूपमती महल
- बाज बहादुर महल
- हिंडोला महल
- अशरफी महल
Q ;- 21 सोन गिरी के प्रसिद्ध 108 जैन मंदिर का समूह है
ANS ;- दतिया में
Q ;- शिल्प कला का तीर्थ कि पर्यटन स्थल को कहा जाता है
ANS ;- खजुराहो
Q ;- 23 गंज जैन तीर्थ स्थल किस जिले में है
ANS ;- बड़वानी में है
Q ;- 24 मुगल शासक जहांगीर ने कहां पर शरण ली थी
ANS ;- ओरछा दुर्ग में
Q ;-25 पोरस का दुर्ग 16 वीं शताब्दी में किसने करवाया था
ANS ;- राजा वीर सिंह देव बुंदेला ने बनवाया था
Q ;- 26 मध्य प्रदेश में दाई का महल, हिंडोला महल ,जहाज महल ,रानी रूपमती ,का महल कहां पर है .
ANS ;- मांडू धार में
Q ;- 27 मंदिर मूर्तियों का नगर या महाकाल की नगरी के रूप में जाना जाता है
ANS ;- उज्जैन
Q ;-28 / 1773 में जयपुर के राजा जय सिंह ने बनवाया था
ANS ;- जंतर मंतर बनवाया था
Q ;- 29 विदिशा का प्राचीन नाम क्या था
ANS ;- विदिशा का प्राचीन नाम भेलसा था।
Q ;- 30 कालिया दे महल कहां पर है
ANS ;- कालियादेह मंदिर उज्जैन में है
Q ;- 31 मध्य प्रदेश में भारत का सोमनाथ किस मंदिर को कहा गया है
ANS ;- भोजपुरी
Mp gk questions with answers
Q ;- 32 धार के राजा भोज ने इसकी स्थापना की थी
ANS ;- भोजशाला
Q ;- 33 मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की स्थापना कब की गई थी
ANS ;- 1978 में की थी
Q ;- 34 पीतांबर पीठ कहां पर है
ANS ;- पीताम्बर पीठ दतिया में है
Q ;- 35 अशोक अभिलेख के लिए प्रसिद्ध रूपनाथ किस जिले में आता है
ANS ;- जबलपुर में आता है
Q ;- 36 विश्व का सबसे विशाल शिवलिंग कहां स्थित है
ANS ;- भोजपुरी में है
Q ;-37 माई का मंदिर ,कपिलधारा ,दुग धारा , आदि दर्शनीय स्थल कहां स्थित है
ANS ;- अमरकंटक में है
Q ;- 38 मध्य प्रदेश के किस गुफाओं को अजंता की गुफा के समकालीन माना गया है
ANS ;- बाघ गुफाएं इंदौर से 58 किलोमीटर
Q ;- 39 मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाले जिले है
ANS ;- मंडला बालाघाट में है
Q ;- 40 सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन सा है
ANS ;- पंचमढ़ी होशंगाबाद में है
Q ;- 41 मध्य प्रदेश की जलवायु सामान्यत पाई जाती है
ANS ;- उष्णकटिबंधी मानसून जलवायु
Q ;- 42 प्रदेश में सर्वाधिक दैनिक तापांतर किस माह में पाया जाता है
ANS ;-मई के माह
Q ;- 43 राज्य में न्यूनतम तापमान किस माह में दर्ज किया जाता है
ANS ;- जनवरी माह में
Q ;- 44 किस तारीख से सूर्य उत्तरायण होने लगता है
ANS ;- 21 मार्च से
Q ;- 45 मध्य प्रदेश की सबसे कम सीमा किस राज्य से लगती है
ANS ;- गुजरात से
Q ;- 46 मध्य प्रदेश राज्य का विस्तार पूर्व से पश्चिम कितने किलोमीटर है
ANS ;- 870 किलोमीटर
Q ;- 47 मध्य प्रदेश उत्तर से दक्षिण की चौड़ाई कितनी है
ANS ;- 605 किलोमीटर
Q ;- 48 मध्य प्रदेश की सबसे अधिक सीमा किस राज्य से लगती है
ANS ;- उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक और कम सीमा गुजरात
Q ;- 49 मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है
ANS ;- 3082 52 किलोमीटर
Q ;- 50 कर्क रेखा मध्य प्रदेश के कौन से पठार को काटती है
ANS ;- कर्क रेखा बघेलखंड पठार को काटती है
DOSTO इस लेख में हम आपको सभी जानकारी को इस लेख में रखा है जिसके माध्यम से आप MP GK QUESTION से सम्बंधित सभी जानकारी को इस लेख में रखा है MP GK QUESTION मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान General Knowledge of Madhya Pradesh MP GK QUESTION IN HINDI 2023 Mp gk questions with answers mp gk test