नर्मदा नदी का इतिहास - history of narmada river in hindi

नर्मदा नदी का इतिहास - history of narmada river in hindi

हेलो दोस्तों पिंकी पलाशिया आज फिर आपके सामने एक महत्वपूर्ण लेख लेकर आ रहा हूं जिसमें हम आपको मध्य प्रदेश के इतिहास history of narmada river in hindi से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें हम मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी का इतिहास आपको बताने का प्रयास करेंगे जिसमें नर्मदा नदी की आगमन से लेकर समापन तक की जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगी 


नर्मदा नदी का इतिहास - history of narmada river in hindi


नर्मदा नदी का रहस्य - MP RIVER 

मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में ही प्रसिद्ध नहीं है इसका इतिहास भारत के इतिहास से जुड़ा हुआ है यह मध्य प्रदेश में ही नहीं पूजी जाती बल्कि यह पूरे भारत में पूजी जाती है पूरे भारत में इसका विशेष महत्व है क्योंकि नर्मदा नदी का संबंध हमारे प्राचीन इतिहास प्राचीन संस्कृति और प्राचीन विरासत से संबंधित है नर्मदा नदी के तट पर अनेक साधुओं में घोर तपस्या की थी और इसके साथ अनेक साधुओं ने इसे अपना तपो भूमि भी बनाया है

नर्मदा नदी का जन्म - नर्मदा नदी की कहानी

नर्मदा नदी का जन्म से संबंधित अनेक लोगों की धारणाएं हैं कि नर्मदा नदी का जन्म मेंकल पर्वत से हुआ है नर्मदा नदी के पिता मेंकल पर्वत को माना जाता है वहां मेंकल की पुत्री मानी जाती है

इतिहासकारों का मानना है 

इतिहासकारों का मानना है कि नर्मदा के जन्म की कहानी बहुत ही रोचक है ऐसी मान्यता है कि नर्मदा भगवान शिव के पसीने से एक 12 साल की कन्या के रूप में उत्पन्न हुई थी 

 नर्मदा पुराण कथा - नर्मदा और सोनभद्र का विवाह 

इतिहासकारों का मानना है कि नर्मदा राजा मेंखल की पुत्री थी और राजा मेंखल ने अपनी पुत्री का विवाह  को तय करने के लिए एक शर्त रखी थी जिसमें यह रखा गया था की जो एक अद्भुत प्रकार का पुष्प नर्मदा के लिए लेकर आएगा .

उसेसे  नर्मदा का विवाह कर  दूंगा  बहुत से राजकुमार ने उस पुष्प को लाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी उस पुष्प को नहीं ला पाया  लेकिन सोनभद्र  जो राजकुमार था वह उस पुष्प को लेकर आ गया और जब वह मेकल  राजा को पुष्प दिया तो उन दोनों की सगाई तय कर दी 

नर्मदा की शादी

शादी की बात होने पर कुछ समय के लिए सोनभद्र  बाहर चला गया जब बहुत समय तक वह वापस नहीं लौटा तो नर्मदा ने अपनी सहेली को उसे देखने के लिए भेजा  कि जाकर देखकर आओ की सोन  भी तक आया क्यों नहीं .

जब उसकी सहेली देखने के लिए गई तो वह भी वापस नहीं आई जब नर्मदा बहुत समय तक इंतजार करने के बाद जब वह सोन और उसकी सहेली को ढूंढने के लिए निकली तो उसने देखा की सोन  ने उसकी सहेली से विवाह कर लिया है तो इससे रुष्ट होकर नर्मदा वापस लौट आई इस तरह से लोगों की मान्यता है की नर्मदा अपने विपरीत दिशा की ओर बहती हुई जा रही 


नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहीं जाती है और यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी नदी है नर्मदा नदी को उत्तर भारत और दक्षिण भारत का विभाजन भी माना जाता है क्योंकि नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के पूर्व दिशा से हुआ है और यह ऊपर की ओर न बहते हुए अपने विपरीत दिशा की ओर बहती हुई उत्तर भारत को दक्षिण भारत  को अलग करती  है 

मैं आपको बता दूं कि अगर आपको दक्षिण से उत्तर की ओर यात्रा करनी है तो आपको नर्मदा नदी का पुल पर करना ही होगा 

प्रख्यात भूगोल टालमी  ने नर्मदा नदी को नमो दोष कह  कर पुकारा है इसके अन्य नाम में रेवा ,सुमो देवी ,और मेकल सुता भी है

नर्मदा नदी अनूपपुर पूर्व में शहडोल जिला का हिस्सा जिले में मेकल पर्वत श्रेणी की अमरकंटक पहाड़ी पर स्थित नर्मदा कुण्ड  1057 मीटर से निकलकर पंख नुमा में पर बहती है मंडला नगर में  गिरती हुई उत्तर दिशा की ओर प्रभावित होती है 

FCQ ;- 

1 ;- नर्मदा नदी की कहानी क्या है 

ANS ;-अनेक इतिहासकारों का मनाना है की नर्मदा नदी का जन्म भगवान् शिव के पसीने से हुआ है 

2 ;- नर्मदा नदी किसकी बेटी है 

ANS ;- मेकाल पर्वत कि बेटी है 

3 ;- नर्मदा नदी धरती पर कैसे आई 

ANS ;- नर्मदा नदी का सम्बध स्व्कंद पुराण में किया गया है राजा हिरण तेजा ने 14 हजार दिव्य वर्षो की घोर तपस्या की थी और भगवान शिव को प्रश्न किया था और नर्मदा नदी को धरती पर लाये .

4 ;- नर्मदा नदी का वर्णन किस पुराण में किया है 

ANS ;- स्वकंद पुराण 

5 ;- नर्मदा नदी की उत्पत्ति कैसे हुई 

ANS ;- नर्मदा नदी ख़ी९ उत्पत्ति से यह मान्यता है की भगवान् शिव के पसीने से नर्मदा नदी की उत्पत्ति हुई है 

6 ;- नर्मदा नदी का विवाह किससे हुआ 

ANS ;- नर्मदा नदी का विवाह नहीं हुआ 

7 ;- भारत की ऐसी कोनसी नदी है जो उलटी बहती है 

ANS ;- नर्मदा नदी 

8 ;- नर्मदा नदी पीछे की और क्यों बहती है 

ANS ;- नर्मदा नदी का पीछे की और बहने का मुख्य कारण यह है की नर्मदा नदी रिपट वेळी में बहती है 

9 ;- नर्मदा नदी की खाशियत क्या है 

ANS ;- नर्मदा नदी की सबसे बड़ी खाशियत यह है की वह सभी नदियों से अलग उलटी बहती है 

10 ;-नर्मदा नदी ने शादी क्यों नहीं की ? 

ANS ;- नर्मदा नदी जी का विवाह होने वाला था लेकिन उनके साथ जब वेवाफाई हुई तो उन्होंने कभी शादी ही नहीं की लोक मान्यता के अनुसार .

11 ;- नर्मदा नदी का स्थानीय नाम क्या है 

ANS ;- नर्मदा नदी का स्थानीय नाम रेवा है 

12 ;- नर्मदा नदी पर कितने बाँध है 

ANS ;- नर्मदा नदी पर लगभग 30 से ऊपर बाँध है 

13;- नर्मदा नदी कहा समाप्त हुई है 

ANS ;- नर्मदा नदी अरव सागर खंबात की खाड़ी में हुआ है 

14 ;- नर्मदा नदी कितने जिलो से होकर बहती है 

ANS ;- नर्मदा नदी 16 जिलो से होकर बहती है 

15 ;- नर्मदा नदी का सबसे बड़ा डेम कोन सा है 

ANS ;-  सरदार सरोबर डेम 

16 ;- नर्मदा नदी कोंसे समुद्र में मिलती है 

ANS ;- अरब सागर 

17 ;-  नर्मदा नदी कितने राज्यों में बहती है 

ANS ;- मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र 

18 ;- नर्मदा नदी के लिए कोन सा स्थान प्रसिद्ध है 

ANS ;- नर्मदा नदी के लिए अमरकंटक प्रसिद्ध है 

19 ;- नर्मदा नदी के कितने नाम है 

ANS ;- नर्मदा नदी शांकरी , रुद्रदेह , रेवा , 

Q ;-20  नर्मदा नदी के पास कोन सा मंदिर है 

ANS ;- नर्मदा नदी के पास ओम्कारेश्वर का मंदिर है 

read more 

  • मध्य प्रदेश के राजवंश 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको नर्मदा नदी का इतिहास से सम्बंधित सभी जानकारी को हमने इस लेख में रखा है जिससे आपको इस लेख में नर्मदा नदी का इतिहास history of narmada river in hindi नर्मदा नदी का रहस्य नर्मदा नदी का महत्व नर्मदा नदी कितने जिलों से होकर गुजरती है नर्मदा नदी की कहानी से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु .

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.