मध्य प्रदेश में छोटा बड़ा क्या है समझाइए in hindi - madhya pradesh mein chhota bada kya hai samjhaie in hindi
दोस्तों इस लेख में हमने आपके लिए मध्य प्रदेश की सामान्य जानकारी को सापके सामने लेकर आ रही हु इस लेख में हमने आपके लिए मध्य प्रदेश में छोटा बड़ा क्या है समझाइए in hindi - madhya pradesh mein chhota bada kya hai samjhaie in hindi से सम्बंधित जानकारी को आपके लिए लेकर आये है जिससे किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
मध्य प्रदेश में छोटा बड़ा क्या है
देश में मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जो सभी प्रकार से देश का गोरव माना जाता है मध्य प्रदेश में ऐसे कई जगह है कई ईमारत है कई स्थान है और कई प्राकृतिक तत्व है जो देश में प्रथम स्थान रखता है मध्य प्रदेश के ऐसे स्थान भी है जिसे विश्व धरोहर के रूप में अपनाया भी गया है इसके बाद मध्य प्रदेश में खजुराहो स्थल जो अपनी कला कृति के कारण विश्व में विख्यात है
Q ;- 1 मध्य प्रदेश में जनजाति जनसंख्या का सर्वाधिक संकेंद्रण प्रतिशत किस जिले में है।
ANS ;-मध्य प्रदेश में जनजाति जनसंख्या का सर्वाधिक केंद्र प्रतिशत की दृष्टि से झाबुआ जिले मेंहै।
Q ;- 2 मध्य प्रदेश में जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है।
ANS ;- मध्य प्रदेश में जनजाति दृष्टि के आधार पर सबसे बड़ा जिला धार जिला माना जाता है।
Q ;- 3 विश्व का पहला शिवलिंग संग्रहालय कहां पर स्थापित किया गयाहै
ANS ;- विश्व का पहला शिवलिंग संग्रहालय भोजपुरी में स्थानांतरित किया गया है।
Q ;- 4 लोक सेवाओं की गारंटी प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है
ANS ;- देश का पहला लोक सेवा गारंटी अधिनियम प्रस्तुत करने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश
Q ;- 5 एशिया की सबसे बड़ी पाली निर्माण संयंत्र कहां पर स्थापित की गईहै।
ANS ;- एशिया की सबसे बड़ी पब्लिक निर्माण संयंत्र मध्य प्रदेश के खजुराहो में स्थापित किया गया था।
Q ;- 6 मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा स्थान कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा स्थान धूपगढ़ पहाड़ी है जो 1352 मीटर ऊंची है यह पंचमणि में स्थित है धूपगढ़ चोटी जो है वह सतपुड़ा पर्वत की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है इसके साथ यह मध्य प्रदेश की भी सबसे ऊंची चोटी है धूपगढ़ चोटी सतपुड़ा पर्वत के महादेव पर्वत पर स्थित है।
Q ;- 7 मध्य प्रदेश का सबसे निचला स्थान कौन सा है
ANS ;- पूरे मध्य प्रदेश में सबसे निचला स्थान जो है वह नर्मदा सोन घाटी है।
Q ;- 8 कृषि आधारित सर्वेक्षण प्रस्तुत करने वाला राज्य कौन सा है
ANS ;- कृषि आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश है
Q ;- 9 वनों का सत्य प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला राज्य कौन सा है।
ANS ;- देश में सर्वप्रथम वनों का सत्य प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला राज्य मध्य प्रदेश है
Q ;- 10 मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है
ANS ;- मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी नर्मदा नदी है जिसकी लंबाई 1312 किलोमीटर है यह मध्य प्रदेश के सतपुड़ा और विंध्याचल पर्वत के बीच में स्थित में कल पर्वत से अमरकंटक पहाड़ी से नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है।
Q ;- 11 कृषि आधारित सर्वेक्षण प्रस्तुत करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है
ANS ;- कृषि आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश
Q ;- 12 मध्य प्रदेश का सबसे लंबा पुल कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे लंबा पुल तवा नदी पुल है जो तवा नदी पर बना हुआ है यह मध्य प्रदेश का सबसे लंबा नदी पुल माना जाता है।
Q ;- 13 मध्य प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है।
Q ;- 14 मध्य प्रदेश का सबसे गर्म स्थान कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश में गर्मी के हिसाब से हर वर्ष नई-नई जगह पर इसका तापमान नापा जाता है लेकिन सबसे पहले विदिशा के गजब सौदा में सर्वाधिक तापमान को आता गया था
Q ;- 15 मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान शिवपुरी को नापा गया है
Q ;- 16 मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा कहां पर होती है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा पंचमणि में होती है
Q ;- 17 मध्य प्रदेश में सबसे कम वर्षा कहां पर होती है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सबसे कम वर्षा भिंड क्षेत्र कौन सी है
Q ;- 18 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किस राष्ट्रीय उद्यान है जो मंडला जिले में स्थापित है।
Q ;- 19 मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान हासिल जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान जो शाहपुरा डिंडोरी में स्थापित किया गया है।
Q ;- 20 मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद कहां पर स्थापित की गई थी
ANS ;- मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद जो है वह भोपाल में स्थापित की गई थी।
Q ;- 21 मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कहां पर स्थापित किया गया है
ANS ;- मध्य प्रदेश सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी में स्थापित किया गया है।
Q ;- 22 मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी गणपति प्रतिमा कहां पर स्थापित की गई है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी गणपति प्रतिमा इंदौर में है जो बड़ा गणपति के नाम से प्रसिद्ध है
Q ;- 23 मध्य प्रदेश में सबसे मोटी कोयला परत कहां पर स्थापित की गई है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सबसे मोटी कोयला परत सिंगरौली जिले में स्थापित की गई है।
Q ;- 24 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भौतिक विभाग कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भौतिक विभाग मालवा का पठार है।
Q ;- 25 मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा कोयला भंडार कहां पर स्थापित किया गया है
ANS ;- मध्य प्रदेश सबसे बड़ा कोयला भंडार सोहागपुर क्षेत्र में स्थापित किया गया है
Q ;- 26 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शिवलिंग मंदिर कहां पर है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शिवलिंग मंदिर भोजपुरी में स्थापित है
Q ;- 27 मध्य प्रदेश व देश का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां पर स्थापित किया गया है
ANS ;- देश का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप मध्य प्रदेश के सांची में स्थापित किया गया है।
Q ;- 28 मध्य प्रदेश में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन वाला क्षेत्र कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन क्षेत्र जो है वह मालवा का पठार माना जाता है।
Q ;- 29 सर्वाधिक प्रसार वाला समाचार पत्र मध्य प्रदेश में कौन सा है
ANS ;- सर्वाधिक प्रचार वाला समाचार पत्र दैनिक भास्कर समाचार पत्र है जो मध्य प्रदेश में प्रकाशित होता है।
Q ;- 30 मध्य प्रदेश का सर्वाधिक कुपोषित जिला कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सर्वाधिक कुपोषित जिला शिवपुरी जिले को माना गया है
Q ;- 32 मध्य प्रदेश का सबसे कम कुपोषण जिला कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे कम कुपोषित जिला श्योपुर जिला माना जाता है
Q ;- 33 मध्य प्रदेश का सर्वाधिक संघन आबादी वाला जिला कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सर्वाधिक सघन आबादी वाला जिला भोपाल 855 प्रति वर्ग किलोमीटर 2011 के अनुसार।
Q ;- 34 मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वायरल आबादी वाला जिला कौन सा है।
ANS ;- मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वायरल आबादी वाला जिला डिंडोरी 94 प्रति वर्ग किलोमीटर 2011 के अनुसार है।
Q ;- 35 मध्य प्रदेश में सर्वाधिक संगठन आबादी वाला संभाग कौन सा है
ANS ;- सर्वाधिक संगठन आबादी वाला जिला इंदौर है
Q ;- 36 क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है।
ANS ;- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा जिला है।
Q ;- 37 क्षेत्रफल की दृष्टि में सबसे छोटा जिला कौन सा है
ANS ;- क्षेत्रफल की दृष्टि में सबसे छोटा जिला दतिया जिला है।
Q ;- 38 क्षेत्रफल की दृष्टि में सबसे बड़ा संभाग कौन सा है
ANS ;- क्षेत्रफल की दृष्टि में सबसे बड़ा संभाग जबलपुर
Q ;- 39 क्षेत्रफल में सबसे छोटा संभाग कौन सा है
ANS ;- क्षेत्रफल में सबसे छोटा संभाग नर्मदा पुरम है नर्मदा पुरम है
Q ;- 40 देश का पहला विकलांग पुनर्वास केंद्र कहां स्थापित किया गया था
ANS ;- देश का पहला विकलांग प्रवास केंद्र जबलपुर में स्थापित किया गया था।
Q ;- 41 मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील है
ANS ;- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अलीगढ़ तहसील सबसे छोटी तहसील क्षेत्रफल मानी जाती है।
Q ;- 42 मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला इंदौर 32.7% है
Q ;- 43 जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है
ANS ;- जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इंदौर है
Q ;- 44 सबसे कम जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला कौन सा है
ANS ;- सबसे कम जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला अनूपपुर 12.3 प्रतिशत
Q ;- 45 जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है
ANS ;- जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला 2011 की जनगणना के अनुसार हरदा है और 2021 के अनुसार निवाड़ी माना जाता है
Q ;- 46 जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील कौन सी है
ANS ;- मध्य प्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि सबसे बड़ी तहसील इंदौर है
Q ;- 47 जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटी तहसील कौन सी है
ANS ;- मध्य प्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटी तहसील रोन है।
Q ;- 48 मध्य प्रदेश में सर्वाधिक नगरीकृत जनसंख्या वाला जिला कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सर्वाधिक नगरीकृत जनसंख्या वाला जिला भोपाल है।
Q ;- 49 मध्य प्रदेश में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला जिला कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सबसे कम नगरी जनसंख्या वाला जिला डिंडोरी है।
Q ;- 50 प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है जो 1000 से 1021 तक है
Q ;- 51 मध्य प्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिंड है जो 1000 से 837 तक है
Q ;- 52 प्रदेश का सबसे कम लिंग अनुपात वाला संभाग कौन सा है
Chambal sambhag Pradesh ka sabse kam linganupat wala sambhag hai
ANS ;- चंबल संभाग प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला संभाग माना जाता है
Q ;- 53 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नगर कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नगर इंदौर है।
दोस्तों इस लेख में हमने आपके लिए मध्य प्रदेश से सम्बंधित जानकारी को आपके सामने रखा है जिससे आप आसानी से इसे समझ सके मध्य प्रदेश में छोटा बड़ा क्या है समझाइए in hindi - madhya pradesh mein chhota bada kya hai samjhaie in hindi मध्य प्रदेश का इतिहास मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल है