By ka use preposition

By - का प्रयोग / By ka Prayog / By ka use preposition

हेलो दोस्तों में anil palashiya आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को आपके लिए लेकर आ रहा हु इस लेख में हम By ka use preposition का प्रयोग देखेंगे .


By ka use preposition

by का मतलब - द्वारा / से / तक / बगल में 

द्वारा / से / तक / बगल में - में हम देखते है जब भी हमारे किसी भी प्रकार से वाक्य में यह शब्द आये

[ द्वारा / से / तक / बगल में ] उस समय हम बड़ी ही आसानी से इन वाक्यों का प्रयोग कर ते है

1;- द्वारा ;-  —

1;- मुझे किसी के द्वारा रोका गया . i was stopped by someone 

2 ;- हमें मैनेजर के द्वारा सूचित किया गया we were informed by manager 

3;- उसे मम्मी के द्वारा डांटा गया he was scolded by mom 

2;- से ;---- किसी वाहन से सफ़र करना 

1;- मैने बस से यात्रा की - i travelled by bus 

2;- वो दोपहर की फ्लाईट से आ रहा है he is coming by noon flight 

3 ;- मे बाइक से जिम जा रहा था i was going to gym by bike 

3;- तक ;- समय के साथ 

1;- में 4 बजे तक निकलूँगा i will leave by 4 o ‘ clock 

2;- हम ये सुबह तक निपटा लेंगे we will finish it by morning 

3;- में शाम 7 बजे तक जिम जाता हू ;- i go to gym by 7 pm 

4;- by [ बगल में ] 

1;- में उसके बगल में खड़ा था i was standing by him 

2;- तुम्हारे बगल में कौन बैठा है who is sitting by you ? 

3;- वो मेरे बगल में रहता है he lives by my house .

By - का प्रयोग 

1 ;-किसी क्रिया के कर्ता को दर्शाने के लिए 

2 ;- यात्रा के साधन के लिए 

3 ;- किसी समय सीमा को बताने के लिए 

4 ;- कई काम करने के तरीके या विधि 


Example ;- 

1;- में कार से जाता हूँ। I go by car

2;- हम बस से स्कूल जाते है We go to school by bus.

3;-मेने ट्रेन से यात्रा करता हूँ I travel by train.

4;- यह पत्र मेरे द्वारा लिखा गया है This letter is written by me

5;- यह खाना मेरे द्वारा बनाया गया This food was made by me

6;- में ट्रक से घर आया। I came home by truck.

7;- शाम 5 बजे तक आता हूँ I will come by 5 pm 

8;- हम सुबह  तक घर आते है We come home by morning

9 ;-  में दो बजे तक घर आ रहा हु I'm coming home by two o'clock 

10;-  हम महीने के अंत तक घर आते है We'll be home by the end of the month. 

11;-  यह घर राज ने बनाया है  This house is made by Raj .

12;-  मैं साइकिल से स्कूल जाता हूं। I go to school by bicycle.

13;-  मेरा दोस्त कार से आ रहा है My friend is coming by car

14;- में ट्रेन से घर जाऊँगा। I shall go home by train.

15;- वे रविवार तक लौट आएंगे। They will return by Sunday.

16;- यह काम शाम 6 बजे तक खत्म होगा  This work will be completed by 6 pm

17;- मेरे घर के पास एक पार्क है। There is a park by my house

18;- वह मेरे पास खड़ी थी.  She was standing by me. 


दोस्तों इस लेख में हमने आपके सामने by का प्रयोग बहुत ही आसानी से करके बताया है जिससे आप आगे भी इसी प्रकार से वाक्यों को बना सकते है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.