mp river notes -mcq मध्य प्रदेश की नदियाँ प्रश्न उत्तर
हेलो दोस्तों में पिंकी पलाशिया आज फिर आपके लिए mp river notes -mcq मध्य प्रदेश की नदियाँ प्रश्न उत्तर से सम्बंधित जानकारी को आपके सामने लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश की नदियाँ से सम्बंधित जानकारी को इस लेख में देखेंगे . यह लेख आपको किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप एक बार जरुर इसका अध्यन करे .
मध्य प्रदेश की नदियाँ प्रश्न उत्तर
मध्य प्रदेश की नदियां
1;- टॉस नदी
- तमसा नदी
- उदग्न कैमूर पहाड़ी [ मेहर ]
- लम्बाई - 320 km
2;- सिंध नदी
- सिंध नदी का उद्गम - विदिशा
3;- क्षिप्रा नदी
- मालवा की गंगा
- उद्गम बानेश्वर कुण्ड
- उद्गम काकडी बाईडी पहाड़ी से हुआ
- लम्बाई 195 km
- किनारे उज्जैन शहर बसा हुआ है
- महाकालेश्वर मंदिर यही है
समूल नदी
- समूल नदी - मंदसोर
नर्मदा नदी
- उद्गम अमरकंटक नदी के किनारे
- विन्ध्याचल पर्वत का मेकाल पर्वत
- लम्बाई 1312 वर्ग km
- मध्य प्रदेश में 1077 km
- सहायक नदी - 41 है
चम्बल नदी
- मध्य प्रदेश की प्रथम जल बिद्युत परियोजना है गांधीसागर परियोजना है
- इसका उद्गम जनापाव पहाड़ी से हुआ है
- यह विन्ध्याचल पर्वत का हिस्सा है
- जनापाव पहाड़ी महू [ इन्दोर ] के पास से हुआ है
- चम्बल नदी की लम्बाई 965 km है
- प्राचीन नाम चर्मावती था
- क्षिप्रा , सिंध , काली सिंध , कुन्नु है
- यह मध्य प्रदेश में धार , उज्जैन , रतलाम , मंदसोर, भिंड , और मुरेना में बहती है
- चम्बल नदी मध्य प्रदेश की ऐसी नदी है जो दो बार मध्य प्रदेश में प्रवेश करती है
- भारत के उत्तर तथा उत्तर मध्य भाग में राजस्थान के चित्तोडगढ , चोरासी गढ़ , सेकोटा तथा धोलपुर और सवाईमाधोपुर जिले में बहती है
- उत्तर प्रदेश इटावा के पास यमुना में जाकर मिल जाती है
- यह नदी राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा बनाती है
- इस नदी पर चार जल विद्युत जल परियोजना गाँधी सागर , राणा प्रताप सागर , जवाहर सागर और कोटा बेराज परियोजना है
- यह एक बारामासी नदी है
- चम्बल नदी का फेलाब 19500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है
Q;- 1 मध्य प्रदेश की नदियां की प्रकृति क्या है
ANS ;- प्रायद्वीपीय नदिया कहलाती है
Q ;- 2 मध्य प्रदेश में देश की कितनी नदियां बहती है
ANS ;- मध्य प्रदेश में देश की सर्वाधिक नदियां बहती है
Q ;- 3 मध्य प्रदेश की किस नदी का नाम नामदोष भी है
ANS ;- नर्मदा नदी को नामोदोस कहा गया।
Q ;- 4 नर्मदा नदी को रामायण काल में किस नाम से जाना जाता है
ANS ;- रेवा नदी
Q ;- 5 नर्मदा नदी को किस भूगोलवादी ने नमोदोष कहा है
ANS ;- टॉलमी ने कहा है।
Q ;- 6 नर्मदा नदी की कुल लंबाई मध्य प्रदेश में कितनी है
ANS ;- नर्मदा जी की कुल लंबाई मध्य प्रदेश में 1077 किलोमीटर है
Q ;- 7 नर्मदा नदी की कुल लंबाई कितनी है
ANS ;- नर्मदा नदी कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है
Q ;- 8 नर्मदा नदी गुजरात में कितने किलोमीटर बहती है
ANS ;- नर्मदा नदी गुजरात में 161 किलोमीटर बहती है
Q ;- 9 नर्मदा नदी का अपवाह तंत्र कितना है
ANS ;- नर्मदा नदी का अपवर्तन 93180 किलोमीटर है
Q ;- 10 नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में कितने प्रतिशत रहती है
ANS ;- नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में 89.8% बहती है
Q ;- 11 नर्मदा नदी महाराष्ट्र में कितने प्रतिशत बहती है
ANS ;- नर्मदा नदी महाराष्ट्र में 2.7% बहती है
Q ;- 12 नर्मदा नदी गुजरात में कितने प्रतिशत बहती है
ANS ;- नर्मदा नदी गुजरात में 8.5% रहती है
Q ;- 13 नर्मदा नदी पर कौन-कौन से जलप्रपात है।
ANS ;- नर्मदा नदी के महत्वपूर्ण जलप्रपात
कपिलधारा जलप्रपात
दुग्ध धारा जलप्रपात
मंदार तथा
दर्दी जलप्रपात
धुआंधार जलप्रपात
सहस्त्रधारा जलप्रपात
Q ;- 14 नर्मदा नदी की कुल कितनी सहायक नदियां हैं।
ANS ;- नर्मदा नदी की कुल 41 सहायक नदियां है
Q ;- 15 नर्मदा नदी निर्माण करती है
ANS ;- नर्मदा नदी ईश्वरी का निर्माण करती है जिसे ज्वारधनमुख
भी कहते हैं
Q ;- 16 ताप्ती नदी का उद्गम किस जिले से हुआ है
ANS ;- ताप्ती नदी का उद्गम बैतूल जिले से हुआ है
Q ;- 17 ताप्ती नदी का उद्गम किस स्थान से हुआ है
ANS ;- ताप्ती नदी का उदगमन मुलताई नगर के समीप हुआ है
Q ;- 18 ताप्ती नदी उदगमन से किस दिशा की ओर बहती है
ANS ;- पश्चिम की ओर बहती है
Q ;- 19 ताप्ती नदी का समापन कहां पर होता है
ANS ;- ताप्ती नदी का समापन खंबा की खाड़ी में हुआ है
Q ;- 20 चंबल नदी का उद्गम कहां से हुआ है
ANS ;- चंबल नदी का उद्गम महू से हुआ है
Q ;- 21 चंबल नदी का उद्गम किस नामक पहाड़ी से हुआ है
ANS ;- चंबल नदी का उद्गम जानापाव नामक पहाड़ी से हुआ है
Q ;- 22 मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-कौन सी है
ANS ;- मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों में तपती
साबरमती , लूणी और नर्मदा नदी है
Q ;- 23 नर्मदा नदी का उद्गम कहां से हुआ है
ANS ;- नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक से हुआ है
Q ;- 24 नर्मदा नदी का उद्गम किस जिले से हुआहै
ANS ;- नर्मदा नदी का उद्गम मेकाल पर्वत श्रेणी के अमरकंटक के
अनूपपुर जिले से हुआ
Q ;- 25 मध्य प्रदेश के किस स्थान से 3 किलोमीटर के अंदर में दो
नदियों का उद्गम हुआ है
ANS ;- अमरकंटक से नर्मदा और सोन नदी का उद्गम हुआ है
Q ;-26 मध्य प्रदेश में कौन सी नदी जो नर्मदा के समांतर बहती है
ANS ;- मध्य प्रदेश में तपती नदी नर्मदा के समांतर बहती है
Q ;- 27 मध्य प्रदेश की किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है
ANS ;- चंबल नदी का जल चूलिया जलप्रपात में गिरता है
Q ;- 28 बेतवा नदी का उद्गम कहां से हुआ है
ANS ;- मध्य प्रदेश में बेतवा नदी का उद्गम रायसेन जिले के कुमार गांव
विंध्याचल पर्वत से हुआ है
Q ;- 29 कुन्नू नदी का उद्गम कहां से हुआ है
ANS ;- कुन्नु नदी का उद्गम शिवपुरी से हुआ है।
Q ;- 30 चंबल नदी की लंबाई कितनी है
ANS ;- चंबल नदी की लंबाई 965 किलोमीटरहै
Q ;- 31 ताप्ती नदी की लंबाई कितनी है
ANS ;- ताप्ती नदी की लंबाई 724 किलोमीटर है
Q ;- 32 सोन नदी की लंबाई कितनी है
ANS ;- सोन नदी की लंबाई 780 वर्ग किलोमीटर है
Q ;- 33 बेतवा नदी की लंबाई कितनी है
ANS ;-बेतवा नदी की लंबाई 480 किलोमीटर है
Q ;- 34 नर्मदा नदी की लंबाई कितनी है
ANS ;- नर्मदा नदी की लंबाई 1312 किलोमीटर है
Q ;- 35 शिप्रा नदी की लंबाई कितनी है
ANS ;- शिप्रा नदी की लंबाई 195 किलोमीटर है
Q ;- 36 काली सिंह नदी की लंबाई कितनी है
ANS ;- काली सिंह नदी की लंबाई 150 वर्ग किलोमीटर है
Q ;- 37 मध्य प्रदेश की कौन सी नदी जो दक्षिण की ओर बहती है
ANS ;- मध्य प्रदेश के दक्षिण के बहाने वाली नदी बेनगंगा नदी है
Q ;- 38 मध्य प्रदेश की कौन सी नदी जो उत्तर की ओर बहती है
ANS ;- चंबल सोन बेतवा केन काली सिंधु पार्वती उत्तर की ओर बहती है
Q ;- 39 मध्य प्रदेश की कौन सी नदी डाकुओं की हृदय स्थली मानी जाती है
ANS ;- चंबल नदी डाकुओं की हृदय स्थली मानी जाती है
Q ;- 40 चंबल नदी कहां पर गड्डो का निर्माण करती है
ANS ;- चंबल नदी भिंड और मुरैना में गढ़ों का निर्माण करती है
Q - 41 मध्य प्रदेश में कुंवारी नदी का उद्गम कहां से हुआ है
ANS ;- मध्य प्रदेश में कुंवारी नदी का उद्गम शिवपुरी पठार से हुआ है
Q ;- 42 नर्मदा नदी किन नगर में बहती है
ANS ;- नर्मदा नदी बड़वानी , निमाड़, जबलपुर, धार, महेश्वर, ओंकारेश्वर
झाबुआ जैसे जिलों में बहती है
Q ;- 43 शिवना नदी के किनारे कौन सा शहर बसा हुआ है
ANS ;- शिवना नदी के किनारे मंदसौर शहर बसा हुआ है
Q ;- 44 बेतवा नदी के किनारे कौन-कौन से नगर बसा हुआ हैं
ANS ;- बेतवा नदी किनारे विदिशा ,सांची ,बुंदेलखंड, गुना ,ओरछा
नगर बसा हुआ
Q ;- 45 ताप्ती नदी के किनारे कौन से नगर बसे हुए हैं
ANS ;- बुरहानपुर और मुलताई नगर बसा हुआ है
Q ;- 46 चंबल नदी के किनारे कौन-कौन से शहर बसा हुआ है
ANS ;-चंबल नदी के किनारे शिवपुरी, महू ,और रतलाम, नगर बसा हुआ है
Q ;- 47 वैनगंगा नदी किनारे कौन से नगर बसा हुआ है
ANS ;- बालाघाट नगर बसा हुआ है
Q ;- 48 पार्वती नदी के किनारे कौन सा नगर बसा हुआ है
ANS ;- पार्वती नदी के किनारे शाजापुर और राजगढ़ नगर बसा हुआ है
Q ;- 49 तवा नदी के किनारे कौन से शहर बसा हुआ है
ANS ;- तवा नदी के किनारे पंचमणि शहर बसा हुआ है
Q ;- 50 शिप्रा नदी के किनारे कौन से शहर बसा हुआ है
ANS ;- शिप्रा नदी किनारे उज्जैन शहर बसा हुआ
Q ;- 51 काली सी नदी किनारे कौन से शहर बसा हुआ
ANS ;- सोनकच्छ और देवास
Q ;- 52 सिंध नदी किनारे कौन से शहर बसा हुआ है
ANS ;- शिवपुरी और दतिया नगर बसा हुआ
Q ;- 53 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है
ANS ;- नर्मदा चंबल सोन मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह माना जाता है
Q ;- 54 चचाई जलप्रपात किस नदी किनारे स्थित है
ANS ;- चचाई जलप्रपात बिहड नदी के किनारे स्थित है यह रीवा जिले में स्थित है
Q ;- 55 भालकुंड जलप्रपात कहां स्थित है
ANS ;- भालकुण्ड जलप्रपात सागर जिले में स्थित है।
Q ;- 56- 2002 में मध्य प्रदेश के किस नदी से अर्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई है
ANS ;- शिबना नदी के किनारे अर्धनारीश्वर की मूर्ति।
Q ;- 57 ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है।
ANS ;- ग्वालियर से भोपाल जाते समय बेतवा नदी को पार करना होता है
Q ;- 58 मध्य प्रदेश की कौन सी नदी जो सीधे गंगा नदी में जाकर मिलती है
ANS ;- सोन नदी
Q ;- 59 मध्य प्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल प्राणहिता कहलाता है
ANS ;- बेनगंगा और वर्धा नदी यह संगम स्थल महाराष्ट्र राज्य में स्थित है
Q ;- 60 मध्य प्रदेश में उत्तर की ओर बहने वाली नदी कौन सी है
ANS ;- मध्य प्रदेश में चंबल सोन केंन बेतवा उत्तर क्यों और बहने वाली नदी
Q ;- 61 मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन सी है
ANS ;- पश्चिम की और बहने वाली नदी नर्मदा और ताप्ती करती है
Q ;- 62 उत्तर की ओर बहने वाली नदी कौन सी है
ANS ;- केन नदी
Q ;- 63 पांडव जलप्रकाश मध्य प्रदेश में कहां है
ANS ;- पांडव जल के पास मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित है
Q ;- 64 धसान किसकी सहायक नदी है।
ANS ;- यमुना की सहायक नदी
Q ;- 65 मध्य प्रदेश में उतखात स्थल कृति का निर्माण किस नदी द्वारा निर्मित है।
ANS ;- चंबल नदी
Q ;- 66 शिप्रा , काली सिंद किस नदी की सहायक नदियां हैं।
ANS ;- चंबल की सहायक नदियां है
Q ;- 67 दक्षिण की ओर से मिलने वाली गंगा की प्रमुख सहायक नदी कौन सी है।
ANS ;- सोन नदी है
Q ;- 68 कितने सेंटीमीटर की समस्या रेखा मध्य प्रदेश के अधिकार के भागों
में पाई जाती है
ANS ;- 100 सेंटीमीटर की वर्षा अधिकार कानून पाई जाती है
Q ;- 69 कितने सेंटीमीटर की समस्या रेखा प्रदेश के दो भागों में विभाजित करती है
ANS ;- 60 कम वर्षा सम वर्षा दो भागों में विभाजित करती है
पन्ना दमोह सागर और रायसेन
होशंगाबाद वह बैतूल जिला
Q ;- 70 प्रदेश का जुलाई माह कितने मिली बार रेखा के अंतर्गत आता है
ANS ;- 1000 मिलिबार रेखा
Q ;- 71 किस नदी का वर्णन कादंबरी तथा मेंघदूत किया गया है
ANS ;- बेतवा नदी का वर्णन कालिदास ने मेघदूत में किया है कादंबरी बाणभट्ट ने किया था
Q ;- 72 किस नदी का वर्णन वाल्मीकि ने रामायण में सुभगधी नदी कहा गया है।
ANS ;- सोन नदी
Q ;- 73 पुराणों में बेनगंगा को किस नाम से जाना जाता है।
ANS ;- बेबा, वैया, दीदी।
Q ;- 74 बुंदेलखंड की जीवन रेखा किस नदी को कहा गया है
ANS ;- बेतवा नदी को कहा गया है
Q ;- 75 बेतवा नदी किस में जाकर मिलती है
ANS ;- बेतवा नदी यमुना में जाकर मिलती है
Q ;- 76 नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियां मिलती है
ANS ;- दूसरी नदियों में मिल जाती है
Q ;- 77 सतपुड़ा और विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है
ANS ;- ताप्ती नदी बहती है
Q ;- 78 नर्मदा नदी प्रवाहित होकर गिरती है
ANS ;- अरब सागर में समाप्त हो जाती है
Q ;- 79 चंबल नदी का प्रवाह किन राज्य में होता है
ANS ;- मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और राजस्थान
Q ;- 80 रामघाट मध्य प्रदेश के किस नदी पर स्थित है
ANS ;- रामघाट मध्य प्रदेश के शिप्रा नदी पर स्थित है
Q ;- 81 उज्जैन स्थित महाकाल का मंदिर किस नदी किनारे स्थित है
ANS ;- शिप्रा नदी के किनारे स्थित है
Q ;- 82 मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है
ANS ;- मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात चाचाई जलप्रपात है।
Q ;- 83 मध्य प्रदेश में उत्तर सीमा कौन सी नदी बनाती है
ANS ;- मध्य प्रदेश के उत्तर सीमा चंबल नदी बनाती है
Q ;- 84 तवा मध्य प्रदेश के किस जिले से होता है
ANS ;- होशंगाबाद जिले से होता है
Q ;- 85 रजत प्रपात भारत के किस स्थान से है
ANS ;- पंचमणि से स्थित है
Q ;- 86 नर्मदा ताप्ती और माही नदी क्या है
ANS ;- पश्चिम में बहने वाली नदियां
Q ;- 87 मध्य प्रदेश की गंगा किस नदी को कहा गया है
ANS ;- बेतवा नदी को मध्य प्रदेश की गंगा कहा गया है
Q ;- 88 भगवान शिव की पुत्री किस नदी को कहा गया है
ANS ;- नर्मदा नदी को भगवान शिव की पुत्री कहा गया है
Q ;- 89 मालवा में प्रभावित होने वाली नदी कौन-कौन सी है
ANS ;- चंबल माही शिप्रा बेतवा और पार्वती
Q ;- 90 कौन सी नदी घाटी पर बंजारा नदी परियोजना स्थित है
ANS ;- नर्मदा नदी पर
Q ;- 91 बिना और धसान किसकी सहायक नदियां हैं
ANS ;- बिना और धसान बेतवा की सहायक नदियां हैं
read more
भारत की चर्चित व्यक्ति वर्ष 2024
दोस्तों इस लेख में हमने आपको मध्य प्रदेश की सभी नदियों से सम्बंधित जानकारी को आपके सामने रखा है जिससे के आपको अगर प्रतियोगिता परीक्षा में नदियों से सम्बंधित कोई प्रश्न आये तो आप आसानी से इसका उत्तर दे सके आप इस लेख में mp river notes -mcq मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियां मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियां मध्य प्रदेश की नदियों के प्राचीन नाम मध्य प्रदेश nadiya 5 नदियों के नाम से सम्बंधित जानकारी ओ देखेंगे