मध्यप्रदेश में वर्ल्ड चेम्पियन शिप की तैयारी

मध्यप्रदेश में वर्ल्ड चेम्पियन शिप की तैयारी mp me championship ki jankari

हेलो दोस्तों में pinkee palashiya आज फिर आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को इस लेख में लेकर आ रही हु इस लेख के माध्यम से हम आपको बताना चाहते है की भारत का एक ऐसा राज्य मध्य प्रदेश अब कई मायनो में या यु कहे के ऐसे कई स्थान है जहा से भारत में अपना नाम कर रहा है आज हम एक महत्वपूर्ण जानकारी को आपके साथ साझा कर रहे है 



मध्यप्रदेश में वर्ल्ड चेम्पियन शिप की तैयारी


मध्यप्रदेश में वर्ल्ड चेम्पियन शिप की तैयारी

मध्य प्रदेश किसी भी राज्य से कम नहीं है यहां की प्राकृतिक और विश्व धरोहर अपने आप में अतुल्य है और देश का प्रतिनिधित्व भी करती है मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी विश्व विख्यात है जिसे मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी और माता का दर्जा भी प्राप्त है नर्मदा नदी में स्नान करने से या दर्शन मात्र से ही वह मोक्ष की प्राप्ति होती है जिसमें गंगा नदी में स्नान करने से जो प्राप्त होता है नर्मदा नदी का महत्व सभी नदियों के समान विशेष माना गया है।


विश्व चेम्पियन शिप की तैयारी 2024 

2 जुलाई से 7 जुलाई तक यूरोप महाद्वीप में होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप जिसमें पानी में नाव को तेज गति से ले जाना है या यू कहे कि वाटर तेराकी की प्रतियोगिता होने जा रही है यह प्रतियोगिता 5 से 6 दिन की रहेगी जो यूरोप में होने वाली है यह प्रतियोगिता यूरोप महाद्वीप में स्थित श्लोक वाक्य में इंटरनेशनल केनो फेडरेशन 2024 की जूनियर व अंदर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता होने वाली है।


नर्मदा नदी का विशेष प्रयास  


नर्मदा नदी पर इस प्रतियोगिता की तैयारी बड़े जोर से चल रही थी नर्मदा नदी के महेश्वरी में जूनियर व अंदर 2023 वर्ल्ड चैंपियन की तैयारी के लिए किनो सलाम के खिलाड़ी इन दोनों नर्मदा के फ्लैट वाटर पर सहस्त्र धारा की तेज और व्हाइट वॉटर में प्रैक्टिस कर रहे हैं जिसे मध्य प्रदेश खेल विभाग के माध्यम से होने वाले अभ्यास शिविर में खेल अकादमी के कोच देवेंद्र गुप्ता व महिला कोच चंपा मोरिया ने निर्देशन में खिलाड़ी नर्मदा की तेज धार में प्रैक्टिस हो रही है और जीतने के लिए मेहनत कर रहे हैं वहीं फ्लैट वाटर में भी अभ्यास कर तकनीकी ज्ञान ले रहे हैं यहां पर जिला संघ के सचिव विक्रम यादव भी समय-समय पर आकर देखते हैं कि किस प्रकार से प्रतियोगिता की तैयारी चल रही थी और किस प्रकार से कार्य हो रहा था


भारत के पुरस्कार और सम्मान 2024null


दोस्तों इस लेख में हमने आपके लिए मध्य प्रदेश से सम्बंधित जानकारी को आपके सामने रखा है जिससे के आपको मध्य प्रदेश के बारे में जानकारी देखने को मिल सके मध्यप्रदेश में वर्ल्ड चेम्पियन शिप की तैयारी mp me championship ki jankari Mp me championship ki jankari winner

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.